नूंह में खनन माफिया द्वारा डंपर से कुचले कर मारे गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह को प्रदेश सरकार बलिदानी का दर्जा देगी। साथ ही आश्रितों को एक करोड़ रुपये और नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल और सीआइडी चीफ आलोक मित्तल को मौके पर भेजते हुए कहा कि डंपर की पहचान हो गई है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जिस समय डीएसपी की हत्या की जानकारी मिली, उस दौरान वह गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने मौन रखकर डीएसपी को श्रद्धांजलि दी और फिर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरेंद्र सिंह एक बहादुर अधिकारी थे और उनकी बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा। मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। आरोपितों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और छानबीन कर रहे हैं। एक भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन क्षेत्र के पास पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। खनन सामग्री और वाहनों की डेस्टिनेशन निश्चित होगी। अंतरराज्यीय बार्डर पर भी चौकियां स्थापित की जाएंगी।
डीएसपी सुुरेंद्र बिश्नोई के आश्रितों को एक करोड़ रुपये और नौकरी देगी हरियाणा सरकार
By jan sarokar
| Last Update :
0
15
RELATED ARTICLES