जींद के सफीदों सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में बाथरूम में नहाते हुए महिला का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। मोबाइल को रिकार्डिंग चालू करके मोबाइल को अंदर रखा हुआ था। जब महिला की नजर पड़ी तो उसमें वीडियो बन रही थी। बाद में मोबाइल की काल डिटेल के माध्यम से आरोपित की पहचान हुई। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सफीदों सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के महिला ने सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 जुलाई शाम को वह अपने घर के बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। जब वह नहाकर बाथरूम से बाहर आ रही थी तो इसी दौरान वहां पर रखे मोबाइल पर नजर पड़ी। जब उसने फोन को उठाकर देखा तो फोन में वीडियो रिकार्डिंग चालू थी।
जहां पर फोन रखा हुआ था वहा से एक ईंट निकाली हुई थी और उसी जगह पर फोन को रखा हुआ था और उसमें रिकार्डिंग चालू थी। मोबाइल में उसके नहाते हुए की वीडियो बनी हुई थी। इसके बाद उसने अपने पति को इसके बारे में बताया और उसने जब फोन की काल रिकार्डिंग को देखा तो वह फोन गांव बड़ोद निवासी रिंकू का था। इसके लिए जब मेरे परिवार के लोगों ने आरोपित से रिंकू से बात की तो उसने जान से मारने
की धमकी दी।