चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में संगठन के गठन का काम गति पकड़ गया है। हर जिले के प्रभारियों की नियुक्ति के बाद नएये प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने ब्लाक अध्यक्षों की लिस्ट तैयार कर ली है। यह लिस्ट मंजूरी के लिए भेज दी गई है, जिसे पार्टी के राज्य चुनाव अधिकारी की ओर से जल्दी जारी कर दिये जाने की उम्मीद है। कांग्रेस अपनी पार्टी के विधायकों के लिए जल्दी ही एक प्रशिक्षण शिविर भी लगाने जा रही है, जिसके पंचकूला में होने की संभावना है।
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में बताया कि जिला प्रभारियों की सूची तीन माह के तय समय से पहले जारी कर दी गई है। अब ब्लाक अध्यक्षों नामों की सूची भी बनकर तैयार है, जिनकी घोषणा जल्दी हो सकती है।
विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में पार्टी नेतृत्व द्वारा किए गए फैसलों की जानकारी धरातल तक पहुंचाई जाएगी। हालांकि राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में विधायकों के ठहरने को ही प्रशिक्षण शिविर का नाम दे दिया था, लेकिन पार्टी अब दोबारा से एक प्रशिक्षण शिविर कर रही है।चौधरी उदयभान ने स्वीकार किया कि पार्टी को फंड की जरूरत है। इसके लिये विधायकों, पूर्व विधायकों और पार्टी के प्रमुख नेताओं से सहयोग करने को कहा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधायक जयवीर वाल्मीकि ने फंड पार्टी कोष में जमा कराया है। बाकी विधायकों व पूर्व विधायकों से भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा की गई है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने एक पत्र जारी किया है।