asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaबिजली संकट से भड़के ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को पीटा

बिजली संकट से भड़के ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को पीटा

फतेहाबाद, 18 जुलाई। फतेहाबाद जिला के गांव बुवान में 33 केवी सब स्टेशन में सोमवार देर रात को ड्यूटी पर तैनात बिजली कर्मचारियों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच भी की। ग्रामीण बिजली संकट से परेशान थे। इस संबंध में बिजली निगम के एसडीओ ने कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिस में शिकायत दी है, वहीं बिजली कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के बाद कर्मचारी यूनियन के नेता हड़ताल की चेतावनी दे रहे हैं। इस कड़ी में सर्व कर्मचारी वर्कर यूनियन एचकेएमएस वर्कर यूनियन के नेताओं ने तत्काल प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बुवान के 33 केवी पावर हाउस में ड्यूटी पर नियुक्त सहायक ऑपरेटर पवन कुमार और एएलएम श्रीभगवान ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर पावर कट लगा हुआ था। आरोप है कि इस दौरान गांव बुवान निवासी निर्मल सोनी अनिल यादव तथा मोनू शर्मा के नेतृत्व में करीब 2 दर्जन से अधिक लोग बिजली घर में आए। सभी लोग बिजली गुल होने से संबंधित सवाल पूछने लगे। इस पर पवन कुमार ने बताया कि पीछे से घरेलू लाइन पर 45 मिनट का पावरकट लगाया हुआ है। इस बात को लेकर ग्रामीण भडक़ गए और कर्मचारियों पर न्यूवुड फैक्ट्री की लाइन को काटने के लिए दबाव बनाने लगे। पवन कुमार ने शिकायत में बताया कि उन्होंने फैक्ट्री की लाइन बंद करने से इंकार कर दिया, तो निर्मल सोनी अनिल मोनू व उनके साथ आए ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। बिजली कर्मचारियों ने बताया कि हमलावरों ने गांव में फोन करके और ज्यादा ग्रामीणों को बिजली घर में बुला लिया। मारपीट करने वाले लोगों ने फैक्ट्री की बिजली सप्लाई को बंद करने को कहा। वहीं इस संबंध में बिजली निगम के एसडीओ रामपाल दहिया ने बताया कि सोमवार देर रात को बवाल के निवासी निर्मल सोनी अनिल यादव तथा मोनू शर्मा के साथ लगभग 30 अन्य व्यक्तियों ने बिजली घर में ड्यूटी पर तैनात दो बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी शिकायत पुलिस में देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है और दोनों पक्षों ने बुधवार तक एफआईआर दर्ज न करने के लिए समय लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस की ओर से कार्यवाही में कोई भी ढील नहीं की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments