asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaआज होना है डीएसपी सुरेंद्र का अंतिम संस्‍कार, मगर भारी बारिश से...

आज होना है डीएसपी सुरेंद्र का अंतिम संस्‍कार, मगर भारी बारिश से हुआ जलभराव, आ रही परेशानी

तावडू जिला नूंह में मंगलवार को खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहीद हुए सांरगपुर निवासी डीएसपी शहीद सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार वीरवार को उनकी पैतृक भूमि सांरगपुर में किया जाना है। मगर लगातार हो रही बारिश से दिक्‍कत हो गई है। हर जगह पानी भर गया है। खेत में ढ़ाणी में एक एकड़ जमीन में व्यवस्था कर टैंट लगाया था, उसमें पानी ढाई फीट तक भर गया है और वहीं पर अंतिम संस्कार होना है। मगर पानी भरने से अब पंचायत समिति की श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार हो सकता है।स्कूल में श्रंद्धाजलि वाली जगह पर भी पानी भर गया है। सेवानिवृत प्रिंसिपल शहीद के भाई मक्खन लाल मांझू ने बताया कि शहीद सुरेंद्र की बेटी प्रियंका व दामाद हिसार पहुंच चुके हैं। बेटा सिद्धार्थ मंगलवार देर तक पहुंच जाएगा, उसके पश्चात ही शहीद सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार गांव सारंगपुर के भाणा रोड़ पर उनके पैतृक आवास पर आज वीरवार को प्रात दस बजे किया जाना था मगर बारिश से पानी भर गया है।

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

शहीद सुरेंद्र के भतीजे सुनील मांझू ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में शहीद सुरेंद्र सिंह की अंतिम विदाई पूरे राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी।

प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस के आला अधिकारी करेंगे शिरकत

जानकारी देते हुए शहीद सुरेंद्र के भतीजे सुनील मांझू ने बताया कि अंतिम संस्कार में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस के आला अधिकारी शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए पंहुचेंगे। अभी बारिश के चलते वे नरवाना में रुके हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments