चंडीगढ़, 23 जुलाई: हरियाणा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं। इसके लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। अब तक मतदाता सूची को लेकर जितने भी दावे और आपत्तियां आई थी। उसका निपटान कर दिया गया है। इस बारे में पंचायत विभाग की ओर से सभी जिला उपायुक्त को पत्र लिख दिया गया। अब कभी भी पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है। अब पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों की कापी तैयार की जाएगी। सीधे तौर पर अब सूचियों में कोई भी नया नाम नहीं जुड़ेगा। अब विधानसभा स्तर पर यदि पंचायत चुनाव से पहले नई वोट बनती है तो उन वोटों को लेकर अलग से मतदाता सूची जारी हो सकती है। हालांकि ऐसा चुनाव आयोग की अनुमति से ही हो सकेगा। दूसरी ओर इस बार पंचायत चुनाव दो चरणों मे होने की संभावना के चलते दावेदारों में भी उलझन बनी हुई है। अब तक तो पंचायत चुनाव एक चरण में ही होते रहे हैं। इस बार कुछ नया होगा। ऐसे में पंचायत चुनावी प्रक्रिया लंबी खिंचती नजर आ रही है। इसके साथ ही आरक्षण का ड्रा भी नए सिरे से किए जाने का इंतजार है।
हरियाणा की लेटेस्ट-करेंट न्यूज के लिए सबसे विश्वसनीय चैनल व हिंदी न्यूज वेबसाइट. एजुकेशन, साईंस, कैरियर, गवर्नमेंट, पाॅलिसी, इंटरटेनमेंट व ब्यूरोक्रेसी की उठापठक संबंधित सभी अपडेट. देश-प्रदेश की राजनीति और प्रशासन से जुड़े नेताओं एवं बड़े अधिकारियों के इंटरव्यू. आम आदमी से जुड़े सरोकारों के प्रति बहुत से संजीदगी से जवाबदेही।