
कैथल, 23 जुलाई: हिसार से डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे कांवडिय़ों के कैंटर को नैशनल हाइवे पर गांव थाना टोल नाके के निकट एक तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसा शनिवार सुबह हुआ। इस सडक़ हादसे में एक कांवडि़ए की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। कैंटर उस वक्त सडक़ के किनारे खड़ा था। आशीष नाम का एक युवक कैंटर पर ही था, जबकि दूसरे युवक साइड में खड़े पानी पी रहे थे। टक्कर से ट्राला और कैंटर हाईवे के खदानों में पलट गए। इनके नीचे दबने से आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने हिसार के ईबीएस रोड स्थित अग्रसेन कालोनी निवासी अनूप की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अनूप ने अपनी शिकायत में बतायाया कि वह राजकीय कालेज हिसार में लैब सहायक के पद पर प्राइवेट तौर पर नौकरी करता है। शुक्रवार की रात करीब दस बजे वह अपनी दोस्त आशीष, गगन शर्मा, आशीष जोशी, सुनील सहित 26 दोस्तों के साथ हिसार से हरिद्वार में डाल कांवड़ लेने के लिए निकले थे। कैंटर को गांव सैणीवास जिला भिवानी निवासी सुरेश चला रहा था। सभी कैंटर के अंदर आगे की तरफ व सेक्टर 16 हिसार निवासी आशीष पुत्र रणबीर डाले के पास पीछे बैठा हुआ था। शनिवार सुबह करीब तीन गांव क्योडक़ से करीब तीन किलोमीटर पिहोवा की तरफ बाबा राजपुरी पेट्रोल पंप के नजदीक नेशनल हाईवे पर कैंटर रोक लिया और सभी पानी पीने लगे।