asd
Saturday, November 23, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedघग्घर नदी के जलस्तर में रिकार्ड बढ़ोतरी, विभाग ने जारी किया अलर्ट

घग्घर नदी के जलस्तर में रिकार्ड बढ़ोतरी, विभाग ने जारी किया अलर्ट

सिरसा में घग्घर नदी में 20 हजार क्यूसेक पानी आ गया है। एक ही रात में पानी में रिकार्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई है। शुक्रवार को 14 हजार क्यूसेक पानी बह रहा था। रविवार को घग्घर में 25 हजार क्यूसेक पानी पहुंचने का अनुमान अधिकारी लगा रहे हैं। घग्घर में पीछे से आ रहे पानी के अलावा पंजाब में हुई बरसात का पानी भी आ रहा है जिससे अचानक जलस्तर बढ़ गया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार शनिवार सुबह गुहला चीका में 20637 क्यूसेक, खनौरी में 8925 क्यूसेक, चांदपुरा में 10500 क्यूसेक पानी का बहाव था। सरहिंद से घग्घर में चार हजार क्यूसेक, बरेटा ड्रेन से पंजाब से 500 क्यूसेक बरसात का पानी घग्घर में आ रहा है। सरदूलगढ़ में सुबह 20420 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है जो कुछ ही घंटों में सिरसा पहुंचता है। अधिकारियों के अनुसार रविवार को जलस्तर और अधिक बढ़ेगा इसलिए अलर्ट किया गया है। घग्घर के ऊपरी किनारे को पानी अभी नहीं छू पाया है लेकिन अधिक अलर्ट इसलिए है कि कहीं जलकुंभी रुकावट बनकर नदी के पानी को रोक दें और फिर टूटने का खतरा बन सकता है।

ओटू वीयर के पानी निकासी के लिए खुल गए पूरे पाट

घग्घर नदी के पानी को ओटू झील में रोका जाता है। तीन दिन से पानी का बहाव अधिक होने के बाद राजस्थान की ओर पानी निकासी के लिए ओटू वीयर के गेट आधे खोले गए थे लेकिन अब पूरे गेट खोल दिए गए हैं इससे करीबन 20 हजार क्यूसेक पानी राजस्थान की ओर निकाला जा रहा है। यह पानी हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में सिंचाई के लिए प्रयुक्त हो रहा है और वहां के किसानों को भी इसका लाभ पहुंचा है।

गत वर्ष आया था 33 हजार क्यूसेक पानी

घग्घर में गत वर्ष का अधिकतम रिकार्ड 33 हजार क्यूसेक पानी का रहा। तब घग्घर के किनारों को पानी छू गया था और खतरे के निशान से भी ऊपर चला गया था। कई स्थानों पर टूटने का खतरा बन गया था लेकिन प्रशासन ने पानी निकासी का प्रबंध सही रखा और इस वजह से पानी की निकासी होती रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments