हरियाणा के पानीपत के समालखा कस्बे में जीटी रोड पर करहंस मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने नाका पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक सिपाही को गंभीर चोटें आई। वहीं, टक्कर लगने से सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद आरोपी मौके से भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 332, 353, 186, 308 व 427 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शराब के नशे में धुत था ड्राइवर
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में ASI धर्मपाल ने बताया कि बीती रात जीटी रोड पर करहंस मोड़ सर्विस लेन पर चेकिंग के लिए टीम सहित मौजूद था। समालखा की तरफ से जीटी रोड की सर्विस लेन पर एक लाल कैंटर चालक कैंटर को गलत दिशा में लापरवाही से चलाता हुआ आता दिखाई दिया।
जिसको ASI ने रुकने का इशारा किया। कैंटर चालक ने इशारा पाने के बावजूद भी कैंटर को नहीं रोका, ब्लकि उसने कैंटर को सीधा एएसआई की ओर मोड़ दिया। जिसको अपने नजदीक देखकर एएसआई व अन्य पुलिसकर्मियों ने वहां से कूदकर खुद का बचाव किया।
रोड से नीचे साइड में खड़ी सरकारी गाडी नंबर HR06AV0900 व गाड़ी के साथ वायरलेस सेट सुन रहे चालक सिपाही दीपक 661 को मारने के लिए कैंटर की सीधी टक्कर मारी। जिससे सिपाही दीपक को काफी चोटें लगी और सरकारी गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इतना सब करने के बाद आरोपी मौके पर कैंटर छोड़कर भागने लगा। जिसे पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जगशेर सिंह निवासी जिला संगरुर पंजाब के रुप में बताई। आरोपी शराब के नशे में धुत था।