
जींद: जींद में दो दिन तेज बारिश हुई। सीवरेज जाम होने की वजह से जगह-जगह गली बाजारों में जलभराव हो गया। इस जलभराव से रानी तालाब स्थित कई शोरूम में पानी भर गया है। इससे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसको लेकर दुकानदारों ने रोष जताया। सरकार से मुआवजे की मांग की। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन आरके नैन को इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। व्यापार मंडल के प्रधान महावीर कंप्यूटर ने बताया कि वीरवार को हुई वर्षा के बाद रानी तालाब के पास काफी पानी भर गया। यहां वाहन चलने से पानी शोरूम के बेसमेंट में चला गया। यहां दुकानों में रखा काफी सामान खराब हो गया। उन्होंने कहा कि यहां पर इलेक्ट्रोनिक्स सामान, रेडीमेड गारमेंट्स, जूते, प्लाई बोर्ड बेटरी-इन्वर्टर के शोरूम हैं। एक-एक शोरूम में करोड़ रुपये का माल रखा गया है। वर्षा का पानी घुसने से काफी सामान खराब हो गया है। विशेषकर रेडीमेड कपड़े, जूते, इलेक्ट्रोनिक्स व प्लाई बोर्ड के शोरूम में काफी नुकसान हुआ है। यह सामान अब दुकानदार न तो बेच सकता है और न ही कंपनी वापस लेगी। ऐसे में सरकार से इसके लिए मुआवजे की मांग की जा रही है। इसके लिए यथा शीघ्र प्रशासन को आंकलन करवाना चाहिए।