asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsहरियाणा में सरकारी वाहनों को मिलेंगे नए रजिस्ट्रेशन नंबर, खत्म होगा वीआइपी...

हरियाणा में सरकारी वाहनों को मिलेंगे नए रजिस्ट्रेशन नंबर, खत्म होगा वीआइपी कल्चर

चंडीगढ़। हरियाणा में अब सभी सरकारी वाहनों को अलग रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने सरकारी वाहनों के लिए जीवी (गवर्नमेंट व्हीकल) सीरीज शुरू की है। बोर्ड-निगमों और विभागों के नाम पर पंजीकृत किए जाने वाले वाहनों को नई सीरीज का नंबर देने के लिए सभी आरटीए के कोड के आगे जीवी जोड़ा गया है।

एक से 1000 नंबर तक सरकारी वाहनों को नहीं मिलेंगे। नई सीरीज से सरकारी वाहनों की पहचान आसानी से हो सकेगी। मानव संसाधन विभाग ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और मुख्य प्रशासक, मंडालायुक्त, उपायुक्त, विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार तथा राजकीय केंद्रीय कार्यशाला के सीनियर मैकेनिकल इंजीनियर को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।

तीन महीने के अंदर सभी सरकारी वाहनों को नई श्रृंखला के नंबर दिए जाएंगे। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीक सिंह विर्क की ओर से जीवी सीरीज के रजिस्ट्रेशन नंबरों को लेकर पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

हालांकि कुछ संवेदनशील विभागों से जुड़े वाहनों को नई सीरीज न देकर पुराने नंबर जारी रखे जाएंगे, लेकिन इसके लिए मुख्यमंत्री की मंजूरी लेनी जरूरी है। इनमें सीआइडी, खनन, विजिलेंस, सीआइए, आबकारी एवं कराधान तथा पुलिस विभाग के वाहन शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments