सिरसा: सिरसा में जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर कटाक्ष करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभय सिंह के पास कोई तथ्य नहीं है। तथ्यहीन व्यक्ति है, बार बार एक बात कहते हैं कि ये भ्रष्ट है, ये करप्ट है या इन्होंने ये किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के कितने सेशन हो गए, हर बार वे कहते हैं वे इस बार ये साबित कर देंगे, ये लेकर जाएंगे। दिग्विजय सिंह बुधवार दोपहर को जाट धर्मशाला में आयोजित इनसो के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की छात्र इकाई इनसो इस बार अपना स्थापना दिवस राजस्थान की राजधानी जयपुर में मनाएगी। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले रणघोष कार्यक्रम में कई राज्यों से हजारों युवा भाग लेंगे। दिग्विजय ने कहा कि राजस्थान में इनसो के इस कार्यक्रम के राजनीतिक मायने भी है क्योंकि राजस्थान जननायक चौधरी देवीलाल और जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की कर्मस्थली हैं।
जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि चौ. देवीलाल सीकर से चुनाव जीतकर देश के उपप्रधानमंत्री बने और डॉ. अजय सिंह चौटाला राजस्थान के नोहर व दातारामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रहे। दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा के 17 विधानसभा क्षेत्र और सात जिले राजस्थान की बॉर्डर से लगते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से हमारा पुराना स्नेह हैं और इनसो जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर निरंतर आगे बढ़ रही है इसलिए राजस्थान में इनसो के माध्यम से नई शुरुआत करने जा रहे। दिग्विजय ने कहा कि राजस्थान में जेजेपी निरंतर संगठन विस्तार पर काम कर रही है और पार्टी द्वारा राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया जा चुका है।