गृह मंत्री अनिल विज ने जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अनुमति से किया इंकार
चंडीगढ़, 28 जुलाई। हरियाणा के दो सीनियर आईएएस अफसरों अशोक खेमका और संजीव वर्मा की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ पंचकूला थाने में दर्ज करवाए गए मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने अशोक खेमका के खिलाफ जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया है। विज का कहना है कि केस दर्ज करने से पहले अनुमति क्यों नही ली गई।
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी अशोक खेमका और संजीव वर्मा एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। यह मामला चूंकि प्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों से जुड़ा हैं, ऐसे में अब इस केस में पंचकूला पुलिस ने इस मामले में राज्य सरकार से निर्देश मांगे हैं। पंचकूला पुलिस ने जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी है। इस पर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिस को अशोक खेमका के खिलाफ दर्ज एफआइआर में जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाने की मंजूरी देने से इन्कार कर दिया है। विज का कहना है कि यह मामला हाईप्रोफाइल हैं। ऐसे में पंचकूला पुलिस को एफआइआर दर्ज करने से पहले ही राज्य सरकार से अनुमति मांगनी चाहिए थी। इसलिए एफआइआर दर्ज करने के बाद जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति मांगने का कोई औचित्य नहीं है? हाईकोर्ट ने इस केस में दर्ज एफआइआर पर स्टे करने से इन्कार कर दिया था और पुलिस को इस शर्त के साथ जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए कहा था कि किसी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकेगी।