अंबाला: नशा तस्करों व नशीले पदार्थों को पकड़ने के लिए डेहा कालोनी में पहुंची पुलिस टीम की महिलाओं और लड़कों ने मारपीट की। पुलिस कर्मियों को न केवल लात-मुक्के और थप्पड़ मारे बल्कि उनकी वर्दी पर भी हाथ डाला। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों पर दबाव डालने के लिए महिला ने अपने खुद के पकड़े भी फाड़ लिए। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने एक महिला सहित अन्य लोगों विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
अंबाला शहर थाना पुलिस ने सहायक सब इंस्पेक्टर तलजिंदर सिंह की शिकायत पर डेहा कालोनी निवासी रंजना व अन्य पर एनडीपीएस एक्ट समेत धारा 186, 189, 332,3 53, 307, 506 व 120 बी आइपीएस के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता तलजिंदर सिंह ने बताया कि वीरवार रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डेहा कालोनी अंबाला शहर निवासी रंजना नशा बेचने का धंधा करती है।
वह ईएचसी बबली के साथ रेड करने के लिए डेहा कालोनी पहुंचे। यहां आरोपी रंजना के पास एक युवक नशा खरीदने के लिए आया हुआ था। पुलिस को देखते ही दबाव बनाने के लिए आरोपित रंजना ने अपने कपड़े फाड़ लिए और आसपास की महिलाओं और लड़कों को बुलाकर हाथापाई शुरू कर दी। मौके पर डेहा बस्ती के काफी लड़के व औरतें एकजुट हाे गई।