दस दिन पहले युवती की कोरोना से हुई थी मौत
तब से चल रही थी युवती से दुष्कर्म की चर्चाएं
बहादुरगढ़। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ तकृ बॉर्डर पर चल रहा किसानों का आंदोलन अब विवादों के घेरे में आ गया है। यहां धरने में भाग लेने आई बंगाली युवती से रेप का मामला सामने आया है। हालांकि युवती की 10 दिन पहले कोरोना से मौत हो गयी थी। लेकिन उससे गलत कार्य होने की बात लगातार चल रही थी। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि नामजद आरोपियों में 4 किसान नेता भी शामिल हैं।
धरने में शामिल होने के लिए आई यह युवती कोरोना संक्रमित पाई गई थी और 10 दिन पहले ही उसकी मौत हुई थी। उसकी शवयात्रा भी निकाली गई और इस दौरान युवती से रेप की बात लगातार सामने आ रही थी और चर्चाएं गर्म थी। किसान नेताओं ने इससे झूठ करार दिया था और आंदोलन को बदनाम करने की साजिश बताई थी। अब युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपी किसान सोशल आर्मी से जुड़े हैं, जिनकी पहचान अनिल मलिक, अनूप सिंह, अंकुश सांगवान, जगदीश बराड़, कविता आर्य और योगिता सुहाग के रूप में हुई है। दुष्कर्म केस दर्ज होने के बाद इस बात की चर्चा हर तरफ हो रही है। वहीं अब बड़ा सवाल ये भी है कि दुष्कर्म का मामला तो दर्ज हो गया है, मगर युवती के शव का अंतिम संस्कार किए जाने से जांच किस तरह से आगे बढ़ेगी।