प्रदेशाध्यक्ष उदयभान भी फूलचंद मुलाना की तरह रबड़ स्टैंप : तंवर
सिरसा, 30 जुलाई: सिरसा के पूर्व सांसद एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा.अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा मिलीभगत करके सरकार चला रहे हैं और बड़े पैमाने पर हरियाणा में भ्रष्टाचार हो रहा है। डा. अशोक तंवर ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान भी फूलचंद मुलाना की तरह रबड़ स्टैंप का ही काम कर रहे हैं। हरियाणा की राजनीति में आयाराम गयाराम युग की शुरूआत करने वाले दूसरे लोगों पर इस तरह के इल्जाम लगाते हैं। कांग्रेस में भ्रष्ट, झूठे और बेईमान लोगों का जमावड़ा हो गया है और आज वहां गांधी की बात करने वाला कई नहीं है। गांधी को जितना बेचना था, कांग्रेस उतना बेच चुकी है। डा. तंवर शनिवार को सिरसा स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकरों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा सरकार की नई लैंड पूलिंग योजना को प्रदेश के भूमाफिया और बड़े बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने वाली स्कीम बताया। साथ ही यह भी कहा कि यह सरकार केवल बिल्डर्स, माफिया और धन्नासेठों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां ही बनाती है। आम आदमी से उसका कोई सरोकार नहीं है। तंवर नेे कहा कि राज्यसभा व नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा की मदद की। आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर संशय प्रकट करते हुए तंवर ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा मिल जुलकर चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गुजरात मॉडल की बात करती है जहां सडक़ें और एक्सप्रेस वे उद्घाटन के 5 दिन बाद ही टूट जाते हैं और हरियाणा से जा रही अवैध शराब से अनेक लोगों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तमाम सडक़ें टूट चुकी हैं और पूरा प्रदेश तालाब की शक्ल ले चुका है। सरकारी स्कूलों में पानी भरा हुआ है जिससे बच्चों को काफी असुविधा हो रही है। खंभों में करंट लगने से मानवों और पशुओं की मौतें हो रही हैं। डा. तंवर ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है क्योंकि दूसरे दलों को लोगों ने आजमा लिया है। थोड़े ही समय में आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हरियाणा में एक लहर तैयार कर देगी।