-एक दिन पहले की थी लव मैरिज, अदालत के आदेश के बाद पुलिस लाइन के प्रोटैक्शन हाऊस में था प्रेमी युगल
फरीदाबाद, 29 जुलाई। फरीदाबाद शहर के पुलिस प्रोटैक्शन हाऊस में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितयों में खुदकुशी कर ली। दरअसल प्रेमी युगल विवाह रचाने के बाद अदालत के आदेश के बाद फरीदाबाद शहर के पुलिस लाइन में बने प्रोटेक्शन हाउस में ठहरा था। सूचना के बाद पुलिस लाइन पहुंचे परिजनों के साथ पुलिस की काफी नोंकझोंक भी हुई। पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। दरअसल, छायसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हीरापुर की रहने वाली 21 वर्षीय गायत्री पलवल स्थित सरस्वती कॉलेज में फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी। शुक्रवार को वह घर से पेपर देने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चला। बाद में इसकी शिकायत परिजनों ने छायसा थाना में दर्ज कराई थी। रात 10 बजे परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी फरीदाबाद पुलिस लाइन स्थित पुलिस कस्टडी प्रोटेक्शन हाउस में ठहरी हुई है। गायत्री के परिजनों को शनिवार सुबह पता चला कि प्रोटेक्शन हाउस में ही गायत्री की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। मृतक छात्रा ने पलवल के ही किसी युवक के साथ लव-मैरिज की थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें प्रोटेक्शन हाउस में रखा गया था। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि युवती ने किस युवक से शादी की थी। सुबह सूचना के बाद जब परिजन पुलिस लाइन पहुंचे तो आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अदर घुसने नहीं दिया। इसके बाद परिजनों के साथ पुलिस की काफी नोंकझोंक भी हुई। इस बात से गुस्साए परिजन पुलिस लाइन के ही मेन गेट पर धरना लगाकर बैठ गए। पुलिस कस्टडी प्रोटेक्शन हाउस में ठहरी युवती द्वारा खुदकुशी करने के बाद पुलिस महकमे में भी हडक़ंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं।