asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsकांग्रेस का चिंतन शिविर: प्रस्तावों की भरमार, चिंतन-मंथन से तौबा

कांग्रेस का चिंतन शिविर: प्रस्तावों की भरमार, चिंतन-मंथन से तौबा

कादियान, दान सिंह, गीता भूक्कल, मलिक, केहरवाला, मामन खान, जयवीर वाल्मीकि सहित अनेक विधायकों ने पेश किए प्रस्ताव

चंडीगढ़, 1 अगस्त (जनसरोकार ब्यूरो): पंचकूला के मोरनी में कांग्रेस का चिंतन शिविर आज शुरू हो गया है। इस शिविर में कांग्रेस के मौजूदा विधायकों ने एक के बाद एक प्रस्ताव पेश किए। बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, आॢथक मामलों, अल्पसंख्यक मामलों, सामाजिक न्याय, दलित, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के मुद्दों, कृषि, बेरोजगारी से जुड़े प्रस्ताव पेश किए गए। कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व स्पीकर रघुबीर सिंह कादियान, विधायक राव दान सिंह, विधायक गीता भूक्कल, जयवीर वाल्मीकि, जगबीर मलिक, मामन खान, शीशपाल केहरवाला सहित अन्य विधायकों ने प्रस्ताव पेश किए। इस शिविर में कांग्रेस चिंतन-मंथन करने की बजाय प्रस्तावों के जरिए सरकार पर हमला बोलती हुई नजर आई। शिविर में विधानसभा के पूर्व स्पीकर रघुवीर सिंह कादियान ने कृषि मामलों पर प्रस्ताव पेश किया। कादियान ने कहा कि हरियाणा का किसान और आम जनता बदलाव चाहती है। आज किसान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल को याद कर रहे हैं, क्योंकि हुड्डा सरकार में हुआ था किसानों की खुशहाली का कार्य। कादियान ने कहा कि हुड्डा के कार्यकाल में किसान की जमीन कुर्की पर लगाई थी रोक। किसानों के कर्ज, ब्याज और 1600 करोड़ रुपए के बिजली बिल किए थे माफ। साथ ही हुड्डा राज में धान के रेट 5 हजार तक पहुंच गए थे। वहीं विधायक मामन खान ने अल्पसंख्यक मामलों पर चर्चा करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। यहां तक कि यहां तक कि विधायको तक को लगातार धमकियां मिल रही हैं। खान ने कहा कि एक विधायक ने मजबूरी में इस्तीफे की पेशकश करनी पड़ी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने हरियाणा से अपराध को खत्म करने का काम किया था और बदमाशों को संदेश दे दिया गया था कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें। जर्जर कानून व्यवस्था को लेकर विधायक जगबीर मलिक ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि सबसे जरूरी है कानून व्यवस्था क्योंकि जान है तो जहान है। मलिक ने कहा कि आज प्रदेश में ना आम आदमी सुरक्षित है और ना ही विधायक सुरक्षित हैं। जिस तरह से नूंह में डीएसपी का मर्डर हुआ, उससे स्पष्ट है कि लोगों की सुरक्षा सरकार के एजेंडे में नहीं हैं। मलिक ने कहा कि हरियाणा में रोज 3 से 4 हत्या होती हैं, रोज 11 अपहरण, 5 रेप होते हैं। मलिक ने कहा कि हुड्डा सरकार में अपराधी हरियाणा छोडक़र चले गए थे। अपराधी इतने खौफजदा थे कि वो जेल से जमानत तक नहीं करवाते थे। हुड्डा सरकार में कानून व्यवस्था बेहतर होने की वजह से जमकर निवेश हुआ था। वहीं कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि आज हरियाणा में 30 प्रतिशत से ज्यादा बेरोजगारी दर है, जो देश की बेरोजगारी से 4 गुणा ज्यादा है। भर्ती घोटालों के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, भर्तियां निकाल दी जाती हैं, लेकिन उनको लटकाया जाता है। केहरवाला ने कहा कि बेरोजगारी से हताश हुआ नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं। हुड्डा सरकार में बनाई गई खेल नीति को मौजूदा सरकार बर्बाद कर दिया और खिलाड़ी लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। केहरवाला ने कहा कि ‘मैं प्रस्ताव करता हूं कि हमारी सरकार बनने पर कृषि आधारित रोजगार पैदा किए जाएंगे और 3 लाख 32 हजार खाली पड़े पद भरे जाएंगे।’
विधायक राव दान सिंह ने पेश किया आर्थिक मामलों पर प्रस्ताव
कांग्रेस के चिंतन शिविर में महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह ने आर्थिक मामलों पर प्रस्ताव पेश किया। रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने आर्थिक प्रस्ताव का अनुमोदन किया। राव दान सिंह ने कहा कि प्रदेश का आर्थिक ढांचा लगातार डगमगाता जा रहा है, निवेश लगातार घट रहा है। वहीं, विधायक गीता भुक्कल ने सामाजिक न्याय, दलित, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के मुद्दों पर प्रस्ताव पेश किया। भूक्कल ने कहा कि तमाम वर्ग आज अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के दौरान शुरू की गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं को मौजूदा सरकार ने या तो बंद किया या उनका नाम बदलकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। कांग्रेस सरकार बनने पर उन तमाम कल्याणकारी योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। भूक्कल ने कहा कि 100-100 गज के प्लॉट, बिजली, पानी के मुफ्त कनेक्शन देने, मकान बनाने के लिए राशि देने जैसी योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। साथ ही भूक्कल ने कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की मांग करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments