मंत्री ओमप्रकाश यादव ने दिए निलंबन के आदेश
परिवेदना समिति की बैठक 19 में से 10 परिवादो का मौके पर हुआ निपटारा
रेवाड़ी, 1 अगस्त : जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आज रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित केएलपी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित की गई, जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। इस बैठक में कुल 19 परिवाद रखे गए, जिनमें से 10 परिवादो का मौके पर ही निपटारा किया गया। जबकि शेष 9 परिवादो को अगली बैठक के लिए विचाराधीन रखा गया। इस बैठक की खास बात यह रही कि जांच में दोषी पाए जाने पर गांव राजपुरा खालसा की ग्राम सचिव को मौके पर ही मंत्री ने निलंबित करने के आदेश दिए। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में अधिकारिता मंत्री ने रेवाड़ी में लोगों के लिए हादसों का सबब बनते जा रहे गोवंश की रोकथाम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इसे लेकर नगर परिषद और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे, ताकि इस तरह के हादसे पर अंकुश लग सके। वहीं गांव नांगल जमालपुर में प्रधानमंत्री योजना के तहत मिलने वाले राशन का वितरण न होने पर लाइसेंस रद्द करने के अलावा राशन का गबन मामले में डिपो होल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने के सवाल पर अधिकारिता मंत्री ने कहा कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया नहीं है। फिर भी अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी, लेकिन हैरानी उस वक्त हुई, जब एक साल पहले ताऊते तूफान के दौरान कोसली की अनाज मंडी में भीगे हजारों क्विंटल गेहूं की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक न होने के सवाल पर मंत्री जी ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि ऐसी किसी जांच के मैंने कोई आदेश नहीं दिए।
वही गांव जाटूसाना में शहीदों के नाम पर स्कूल का नामकरण किए जाने को लेकर ग्रामीणों के साथ ग्रामीण उत्थान भारत निर्माण संस्था के संयोजक मेजर डॉ टीसी राव द्वारा एक शिकायत रखी गई, जिस पर मंत्री ओमप्रकाश ने गांव जाटूसाना में स्कूलों का नामकरण किए जाने पर बहरहाल रोक लगाने के आदेश दिए। इसके अलावा आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में 13 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने प्रदेशवासियों से देश की शान में अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।