जांच में पंजाब पुलिस की SIT ने डेरा प्रमुख को मास्टरमाइंड बताया
चंडीगढ़, 2 अगस्त: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की याचिका पर अब पंजाब और हरियाण हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। राम रहीम ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी केस की जांच सीबीआई से वापस लेने का विरोध जताया है। पंजाब पुलिस की एसआईटी ने हाल ही में रिपोर्ट तैयार की, जिसमें राम रहीम को ही बेअदबी की साजिश का मास्टरमाइंड करार दिया गया है। राम रहीम फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बेअदबी के मामले सामने आए। इस संदर्भ में कई केस दर्ज किए गए और तत्कालीन शिअद-भाजपा सरकार ने बेअदबी के मामलों की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी। कुछ समय बाद यह जांच सीबीआई के पास चली गई। इसी बीच साल 2017 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार आ गई। तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह की अगुआई में विधानसभा में प्रस्ताव पास कर जांच सीबीआई से वापस ले ली गई।
जांच में राम रहीम को बताया मास्टर माइंड
खैर सीबीआई से जांच वापस हो जाने के बाद पंजाब पुलिस की एसआईटी ने बेअदबी केस मामले की पूरी जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट में राम रहीम को बेअदबी मामले में मास्टरमाइंड बताया। एसआईटी का दावा है कि पूरी साजिश डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित मुख्यालय में ही में रची गई। जांच में सामने आया कि राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड रिलीज न होने के विरोध में बेअदबी की साजिश रची गई।