हिसार, 2 अगस्त : हिसार में अब तक सेंट्रल जेल-1 से ही कैदियों और बंदियों से मोबाइल मिलने के मामले सामने आते थे। लेकिन अब सेंट्रल जेल-2 में भी मोबाइल मिलने के मामले सामने आने लगे है। सोमवार को ही सेंट्रल जेल-2 में हत्या और नशा तस्करी जैसे संगीन अपराधों में जेल में बंद तीन बंदियों के बैरक के शौचालय के साथ लगती दीवार में फर्श के नीचे दबा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह तीनो बंदी पिछले काफी समय से जेल के अंदर ही मोबाइल का प्रयोग कर रहे थे। लेकिन इसका पता तलाशी के दौरान लगा। सेंट्रल जेल-2 के अधीक्षक की शिकायत पर आजाद नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है। जेल अधीक्षक दयानंद ने बताया कि विचाराधीन बंदी आजाद, अनमोल और सोनू उर्फ बच्ची की बैरक से मोबाइल बरामद हुआ है। जेल अधीक्षक ने शिकायत में बताया कि फतेहाबाद के रत्ता खेड़ा का विचाराधीन बंदी आजाद जो टोहाना के सदर थाना में दर्ज हत्या के मामले में और एक अन्य केस में जेल में बंद है।
अब सैंट्रल जेल में मिला मोबाइल, तीन बंदी कर रहे थे इस्तेमाल
By jan sarokar
| Last Update :
0
15
RELATED ARTICLES