-फतेहाबाद में हजारों एकड़ नरमा, ज्वार और बाजरे की फसल को नुक्सान
फतेहाबाद, 2 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): फतेहाबाद जिला में हुई भारी बरसात के बाद हजारों एकड़ में नरमा, बाजरा और ज्वार की फसल को काफी नुक्सान पहुंचा है। फतेहाबाद में इस मानसून में अब तक 210 मिलीमीटर बरसात हुई है। पिछले कुछ दिनों से जारी बरसात के कारण खेतों में अब तक पानी खड़ा है। इससे निराश किसानों ने अब नरमा की फसलें उखाड़ कर धान की रोपाई करने का मन बनाया है। किसानों ने सरकार और प्रशासन से जलभराव प्रभावित खेतों का मुआयना कर उन्हें मुआवजा देने की मांग की है। जिला के करीब दो दर्जन गांवों में 15 हजार एकड़ से अधिक नरमा, बाजरा और ज्वार की फसल प्रभावित हुई है। इस कड़ी में मंगलवार को गांव किरधान, बनावाली,बडोपल कुम्हारिया,भट्टू सहित अनेक गांवों के लोग लघुसचिवालय में डीसी कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने एक ज्ञापन भी प्रशासन को दिया। किसानों ने बताया कि अधिक बरसात होने के चलते उनके खेतों में पानी खड़ा हो गया है। ऐसे में उनकी नरमा, ज्वार और बाजरे की फसल को नुक्सान पहुंचा है। क्षेत्र के अनेक गांवों की ढाणियों में भी जलभराव होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ढाणियों मे बने मकानों में दरार आ जाने के चलते इनके गिरने का खतरा बना हुआ है। गौरतलब है कि फतेहाबाद में इस बार खरीफ सीजन में करीब 1 लाख 5 हजार हैक्टेयर में नरमा की फसल है। पिछले कुछ दिनों से जारी बरसात के बाद सबसे अधिक नुक्सान नरमा की फसल को पहुंचा है। वहीं पानी निकासी के उचित प्रबंध न होने के चलते अनेक जगह मकानों की छतें गिरने की घटनाएं भी हो चुकी हैं।