कांग्रेस आदमपुर उपचुनाव को लेकर है तैयार: हुड्डा
चंडीगढ़, 2 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप बिश्रोई को लेकर बड़ा बयान दिया है। हुड्डा का कहना है कि कुलदीप बिश्रोई को बहुत दिन पहले ही आदमपुर सीट से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि विधानसभा के मानसून सेशन में कांग्रेस काम रोको संबंधी 7 जबकि 9 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे। हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था पर काम रोको प्रस्ताव और बेरोजगारी, अवैध खनन के अलावा पंचायत फंड का इस्तेमाल नहीं करने पर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा। हुड्डा ने बताया कि कानून व्यवस्था पर स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा। शॉर्ट ड्यूरेशन में अग्निपथ का मुद्दा उठाएंगे। इसके साथ ही हरियाणा का पंजाब विश्वविद्यालय में शेयर का भी मुद्दा उठेगा। हुड्डा ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई को उस समय इस्तीफा दे देना चाहिए था, जब उन्होंने बीजेपी समर्थित कैंडिडेट को वोट दिया था।
8 वर्ष में हो चुके हैं तीन उपचुनाव
2014 में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में तीन उपचुनाव हो चुके हैं। भाजपा के पहले शासनकाल में जनवरी 2019 में जींद में उपचुनाव हुआ। जींद की सीट इनैलो के विधायक हरिचंद मिढ़ा के निधन के बाद खाली हुई थी। जींद उपचुनाव में भाजपा ने मिढा़ के बेटे डा. कृष्ण मिढ़ा को टिकट दी और भाजपा ने यह उपचुनाव जीता। इसके बाद कांग्रेस के विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद बरौदा सीट पर नवंबर 2020 में उपचुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस के इंदुराज नरवाल को जीत मिली। इसी तरह से जनवरी 2021 में अभय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद सीट से त्यागपत्र दे दिया। अक्तूबर 2021 में ऐलनाबाद में हुए उपचुनाव में अभय ने जीत दर्ज की।