हरियाणा में पानीपत के गढ़ सरनाई गांव में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गांव के तालाब में नहाने उतरे 3 स्कूली छात्र पानी में डूब गए। तीनों की मौत हो गई। इनके नाम अभिषेक (16), हितेश (14) और नवीन (14) थे।
गढ़ सरनाई गांव में रहने वाले रोहताश का बेटा अभिषेक, दिलबाग का बेटा हितेश और रविंद्र का बेटा नवीन आपस में दोस्त थे। नवीन नौवीं और अभिषेक व हितेश आठवीं कक्षा के छात्र थे। तीनों गढ़ सरनाई गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। मंगलवार दोपहर ढाई बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद तीनों दोस्त नहाने के लिए गांव के तालाब पर पहुंच गए। उस समय तालाब पर कई और बच्चे भी नहा रहे थे। लगभग साढ़े 3 बजे गहराई का अंदाजा नहीं होने के चलते अभिषेक, हितेश और नवीन तालाब में ज्यादा अंदर चले गए और डूबने लगे।
लोगों ने निकाला बाहर
तीनों की चीखें सुनकर पास में ही मकान बना रहे मजदूर और अन्य लोग उन्हें बचाने दौड़े। मजदूरों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद अभिषेक, हितेश और नवीन को एक-एक करके तालाब से बाहर निकाल लिया।
गांववाले आनन-फानन में तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिवार वाले बच्चों की बॉडी लेकर वापस गांव चले गए और संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।