पानीपत: एक सप्ताह में दूसरी बार बदमाशों ने पत्र भेजकर दुकानदार से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। दोनों किराना दुकान चलाने वाले हैं। थाना चांदनी बाग के रहने वाले हैं। बृहस्पतिवार को सुन्दर पुत्र इमरत वासी विद्यानंद कालोनी छोटी मस्जिद को मिली चिट्ठी पर लारेंस बिश्नोई और सोपू ग्रुप की मुहर लगी है। लारेंस बिश्नोई ग्रुप का पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में भी नाम आया है। रंगदारी की धमकी भरे पत्र से सुन्दर का पूरा परिवार सहमा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच करने में लगी है। आसपास की सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाल रही है।
पीड़ित सुन्दर ने बताया कि विद्यानंद कालोनी के मकान के अंदर उसका किराना दुकान है। सुबह और रात में वह स्वयं दुकान पर बैठता तो दिन में उसका ससुर दुकान पर रहता है। वह बरसत रोड पर कंबल फैक्ट्री में सिलाई का काम करता है। उसने बताया कि दोपहर 12 बजे उसके ससुर का दुकान से फोन आया कि ब्रेड के काउंटर के पास एक धमकी भरा खत मिला है। वह एक घंटे बाद दुकान पर पहुंचा और पत्र को पढ़ जिसमें उससे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पैसे नहीं देने या पुलिस के पास शिकायत देने पर लड़के व पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र पर सोपु ग्रुप व लारेंस बिश्नोई ग्रुप, चंडीगढ़ की मुहर लगी है।