
करनाल, 6 अगस्त: करनाल के तरावड़ी में 31 जुलाई को हुए मर्डर की गुत्थी सीआइए पुलिस ने सुलझा ली है। इस सिलसिले में सीआईए 2 की टीम हत्या के आरोपी को जुंडला से गिरफ्तार किया है। पूलिस पूछताछ में सामने आया है कि धर्मबीर की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी सोनू धीमान ने की थी। मृतक धर्मबीर को सोनू धीमान और उसकी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था। इसलिए आरोपी ने उसे रास्ते से हटाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.। मृतक के भाई ने पुलिस को दी श्किायत में बताया कि 31 जुलाई की शाम धर्मबीर के पास सोनू नाम के एक लडक़े का फोन आया था। सोनू ने धर्मबीर को तरावड़ी टी-प्वाईंट पर बुलाया था. लेकिन रात को धर्मबीर घर नहीं लौटा और उसका फोन बंद हो गया था। अगले दिन थाने में धर्मबीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और पुलिस ने धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि जानी गांव के पास नहर के हैड से कपड़े की गठरी में बंधी लाश मिली। पुलिस ने जब शिनाख्त की तो पता चला की लाश धर्मबीर की है। जिसकी गुमशुदगी का मामला तरावड़ी थाने में दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक की आर्थिक मदद करता रहता था. आरोपी ने 31 जुलाई की शाम को भी धर्मबीर को रुपए देने के बहाने अपने करनाल सीएचडी सिटी में किराये के कमरे पर ले गया था। वहां ले जाकर उसने धर्मबीर को कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां खिला दी और नींद आने पर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी।