कैथल: नशा तस्करी के मुकदमे में एक युवक का नाम निकालने की एवज में रिश्वत मांगी। डेढ़ लाख रुपये मांगने के आरोप में दो पुलिस कर्मचारियों और एक होमगार्ड के विरुद्ध अंबाला विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड करके विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। होमगार्ड की सेवाएं समाप्त करके कार्रवाई के लिए विभाग को लिख दिया गया है। आरोपित किठाना चौकी प्रभारी एएसआइ मुकेश, राजौंद एरिया के सुरक्षा एजेंट ईएचसी महेंद्र और होमगार्ड अमन ने मिलीभगत करके एक युवक से तीन लाख रुपये मांगे थे। राजौंद थाने की किठाना चौकी में 26 जुलाई को गांव मंडवाल के आरोपित दलजीत और प्रीत उर्फ हजूर सिंह के विरुद्ध 51 किलोग्राम डोडा पोस्त रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। दलजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और हजूर सिंह फरार चल रहा था। सुरक्षा एजेंट महेंद्र व होमगार्ड ने हजूर सिंह का नाम निकलवाने की एवज में तीन लाख रुपये स्वजनों से मांगे थे। डेढ़ लाख रुपये में दोनों के बीच सहमति हो गई थी। एक अगस्त को आरोपित हजूर सिंह के दोस्त गांव मंडवाल निवासी अमन ने अंबाला विजिलेंस को शिकायत दे दी थी। करनाल विजिलेंस ने शिकायत के आधार पर शुक्रवार को देर शाम राजौंद थाना में रेड की थी। पाउडर लगाकर डेढ़ लाख रुपये भी तैयार किए हुए थे। टीम के पहुंचने से पहले ही तीनों आरोपितों को भनक लग गई थी। तीनों मौके से फरार हो गए थे। शिकायतकर्ता अमन के पास सुरक्षा एजेंट और होमगार्ड की पैसे मांगते की आडियो भी है। अब आडियो को आधार बनाकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने नशा तस्करों से सौदा किया, चौकी प्रभारी सहित 3 सस्पेंड
By jan sarokar
| Last Update :
0
21
RELATED ARTICLES