
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर में सुबह के कई इलाकों में रिमझिम बारिश से लोगों को राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले 3 दिन मानसून सक्रिय रहने का अनुमान है। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात के कई हिस्सों में आज भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट है। इसी तरह से बात राजस्थान की करें तो यहां अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, यहां भी आज मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ ( Heavy rain in Chattisgarh), गुजरात (Gujarat Rains), महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुछ हिस्सों और गोवा में 7 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में सोमवार 8 अगस्त से लेकर मंगलवार 9 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान लगाया है। वहीं तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भी अगले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 अगस्त को पश्चिम और मध्य भारत में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान मध्य और पश्चिम भारत में बारिश से जुड़ा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।