हरियाणा के रोहतक के रहने वाले बॉक्सर अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता है। उनके गांव मायना में मैच देखने के लिए विशेष रूप से 2 बड़ी LED लगाई गई थी। परिवार वालों के साथ आसपास के लोगों ने भी मैच का आनंद लिया। पुरुषों और महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई थी। सभी लोग नजरे टिका कर मैच देख रहे थे। अमित के पंचों से सभी काे पहले ही पता चल गया था कि छोरा आज गोल्ड हासिल करेगा। जैसे ही रैफरी ने जीत की घोषणा की तो सभी झूम उठे। महिलाएं नाचने लगीं तो बुजुर्ग अमित के पिता को बधाई देने लगे। मैच जीतते ही अमित के घर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पूरे गांव में मिठाई बांटकर अमित की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। दूर-दूर से लोग अमित के पिता को बधाई देने के लिए फोन कर रहे हैं।
अमित पंघाल के घर जीत का जश्न, आधे मैच के बाद ही नाचने लगीं महिलाएं
By jan sarokar
| Last Update :
0
46
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES