एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने शहर में चलाया विशेष अभियान
फतेहाबाद, 7 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो ): फतेहाबाद की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कार्यभार संभालने के बाद ही नशा तस्करी के गोरखधंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में एसपी आस्था मोदी के निर्देशों के बाद पुलिस ने रविवार को शहर के गुरूनानकपुरा, शक्ति नगर व इसके साथ लगते आसपास के एरिया में विशेष सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में शहर फतेहाबाद पुलिस टीम के अलावा, महिला थाना, सीआईए व एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने सयुक्त रुप से कार्यवाही की। इस सर्च अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम की ओर से नशा तस्करी से जुड़े लोगों के घरों की तलाशी ली गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने हेरोइन रखने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी का कहना है कि नशा तस्कर बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले को नशे जैसी सामाजिक बुराई से आजाद करवाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। नशा देश का भविष्य कहे जाने वाली युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। ऐसे में आमजन को भी इस सामाजिक बुराई को खत्म करने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को पता चले कि उनके आसपड़ोस में कोई व्यक्ति नशा बेचने का अवैध काम करता है तो इस बारे नजदीकी पुलिस थाने या हैल्पलाईन नंबर 88140-11755 पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा वहीं सूचना पर तुरंत कार्यवाही भी की जाएगी।