कोयला लेकर दिल्ली से रोहतक जा रही थी ट्रेन
रोहतक: दिल्ली से रोहतक जा रही मालगाड़ी के 10 डिब्बे रविवार सुबह दस बजे पटरी से उतर गए। इसमें डिब्बों में भरा कोयला बिखर गया और यातायात प्रभावित हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने बिजली सप्लाई को रुकवा दिया। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर रहे हैं। रेलवे की टीम ट्रैक को बहाल करने के लिए काम कर रही है। रेल ट्रक बाधित होने से कई ट्रैन रद्द करनी पड़ी. मालगाड़ी पलटने के कारण दिल्ली-रोहतक ट्रैक प्रभावित हुआ है। इस रूट पर सबसे अधिक ट्रेनों का आवागमन रहता है। ट्रैक पर चलने वाली 2 ट्रेनों को रोक दिया गया है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी रेलवे ट्रैक को सुचारू करने में जुटे हैं। मालगाड़ी को यहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ट्रैक को ठीक किया जा सके। ट्रैक काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण इसे ठीक करने में भी समय लगेगा।