asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedमानसून सेशन: स्पीकर और अभय सिंह में तीखी बहस

मानसून सेशन: स्पीकर और अभय सिंह में तीखी बहस

-डीएसपी सुरेंद्र मर्डर मामले में कांग्रेस की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया

चंडीगढ़, 9 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा के मानसून सेशन के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई। तीन घंटे एक बजे तक सदन की कार्यवाही लगातार जारी रही। दोपहर बजे एक बजे भोजन अवकाश हुआ। 2 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई। दोपहर बाद में सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया। 18 जुलाई को नुंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह के मर्डर मामले और खनन को लेकर प्रस्ताव लाया गया। इस प्रस्ताव को लाने से पहले ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला और विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता में तीखी बहस हो गई। अभय चौटाला ने कहा कि इस प्रस्ताव के संदर्भ में मंत्री का जवाब सभी के पास आ गया है। ऐसे में मंत्री इस जवाब को पढक़र समय खराब न करें। विधायक अभय सिंह ने कहा कि कलिंग अटैंशन मोशन पर सप्लीमैंटरी प्रश्र पूछने का उन्हें अधिकार है। इस पर स्पीकर ने कहा कि नियमों के अनुसार ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इस बात लेकर स्पीकर और अभय चौटाला में कई देर तक बहस हुई। इसके बाद सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हुई। कांग्रेस की ओर से रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्तरा की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया। बत्तरा ने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया सक्रिय है और सरकार ने आंखें बंद की हुई हैं। बत्तरा ने कहा कि खनन माफिया बेखौफ अवैध खनन कर रहे हैं और प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। वहीं मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और डीएसपी हत्याकांड में मुख्य समेत 12 आरोपी गिरफ्तार हो चकें हैं। शर्मा ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस समेत तमाम विभाग कार्रवाई कर रही है और अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए सरकार सख्त। मूलचंद शर्मा ने कहा कि 2015 में 457 मुकदमे दर्ज किए गए। 2015 में 352 वाहन जब्त किए गए। 2019 में पुलिस पर हमले के 10 मामले दर्ज और अवैध खनन के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

इन विधायकों ने पूछे प्रश्र
इससे पहले सदन में राकेश दौलताबाद, प्रदीप चौधरी, नीरज शर्मा, बलराज कुंडू, शमशेर गोगी, रणधीर गोल्यान, गीता भूक्कल, रघुबीर सिंह कादियान, रेणू बाला, वरुण चौधरी, अभय सिंह यादव, जगदीश सिंह, राव दान सिंह ने अपने-अपने इलाकों से जुड़े मुद्दो के अलावा प्रदेश से जुड़े मसले उठाए। सदन में रखे प्रश्रों के जवाब में सामने आया कि प्रदेश के कालका के टिपरा में नया अस्पताल बनेगा। इसके साथ ही यह भी सामने आया कि प्रदेश में 198 ऐसे स्कूल हैं जिन्हें विद्यार्थियों की कम संख्या के चलते बंद कर दिए गए हैं। नारनौंद से जजपा के विधायक राम कुमार गौतम ने अवैध कालोनियों को वैध करने की मांग उठाई। गौतम ने कहा कि इसकी समय सीमा तय की जाए। वहीं मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सभी डीएमसी को तीन माह का समय देंगे, फिर तीन माह के बाद कालोनियों को पक्का करने का काम करेंगे। मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में 2176 अवैध कालोनियां है। 11 नगर पालिकों के 212 कालोनियों के प्रस्ताव आए है। 22 का वेरीफिकेशन हो चुका है। जैसे जैसे ही प्रस्ताव आते जाएंगे, उन्हें अप्रूव करने का काम किया जाएगा। राम कुमार गौतम ने कहा कि सरकार को बने हुए दो साल 10 महीने हो गए। लाखों लोग अवैध कालोनियों में रह रहे हैं और प्लाट खरीद चुके हैं। वहीं सदन में दूसरे दिन फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम में भ्रष्टाचार संबंधी मामले को उठाते हुए कहा कि विजीलैंस जांच में अब तक कुछ नहीं हुआ। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भ्रष्ट अफसरों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएंगे और पारदर्शी जांच करवाएंगे।

डिप्टी सीएम और भूक्कल में नोंक-झोंक
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधायक ने गड्ढों में जाकर बारिश होते ही फोटो करवाई है। अगली बार फोटो दुरुस्त करके लेकर आए। इस पर झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि गड्ढों में जाकर क्या, गड्ढों में सडक़ नजर आ रही है। भूक्कल ने कहा कि मैं तो आज भी लेकर आई हूं। मैंने सदन से कोई गलत जानकारी नहीं दी। हमारी सडक़ें बना दें, बस। डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां बुरी कंडिशन थी, वहीं पर आपने जाकर फोटोग्राफी की। मेरे पास तीनों सडक़ों की फोटोग्राफी है शाम की। आप सदन में दिखा सकते हैं। गीता भुक्कल इस पर बिफर पड़ी और कहा कि मेरे पास 52 न्यूज पेपर है। मैं वाट्सअप फारवर्ड करूंगी। सभी जगह की स्थिति बदतर है। भुक्कल ने कहा कि हमारे वहां के अधिकारियों के फोन आए कि प्रश्न लगाकर फंसा दिया। हमारे एस्टीमेट क्लीयर करवा दें। भूक्कल ने कहा कि डिप्टी मिनिस्टर को अपने विभाग की गलतियां को मानना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments