asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaस्वतंत्रता दिवस समारोह: सांसदों-विधायकों को इस बार बड़ी जिम्मेदारी

स्वतंत्रता दिवस समारोह: सांसदों-विधायकों को इस बार बड़ी जिम्मेदारी

-मुख्यमंत्री समालखा में फहराएंगे तिरंगा

चंडीगढ़, 9 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को पूर्व वर्षों की भांति हर्षोल्लास, जोश, उत्साह और गौरवपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सुबह 9 बजे के तुरंत बाद ध्वाजारोहण किया जाएगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अंबाला में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल समालखा में झंडा फहराएंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बहादुरगढ़ और असंध में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ध्वाजारोहण करेंगे। वहीं मंत्रीगण, नेता प्रतिपक्ष, संसद सदस्य, विधायक व अधिकारी मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार तिरंगा फहराएंगे। इसी प्रकार से सिरसा के विधायक गोपाल कांडा फतेहाबाद में जबकि फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम सिरसा में तिरंगा फहराएंगे।

15 अगस्त को ध्वजारोहण को लेकर इस बार सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। अब तब के प्रदेश के इतिहास को देखें तो हरियाणा में गवर्नर और सीएम के साथ मंत्रियों को जिला स्तरीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण के लिए मुख्यातिथि बनाया जाता था। इस बार चौंकाने वाले फैसले में सीएम से लेकर बड़े मंत्रियों को उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी मिली है। जिला मुख्यालयों पर सांसदों और विधायकों को ही ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर मुख्य सचिव की ओर से मंगलवार को जो पत्र जारी किया गया है, उसमें ये स्पष्ट नहीं है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालयों पर होंगे या फिर उन उपमंडलों में जहां पर सीएम और मंत्रियों को ध्वजारोहण करना है।
रतिया में बिश्मबर वाल्मीकि, टोहाना में ओपी यादव करेंगे ध्वजारोहण
जिला अंबाला के सब डिवीजन अंबाला सिटी में श्रीमती रेनू एस. फुलिया, नारायणगढ़ में असीम गोयल और बराडा में घनश्याम दास अरोड़ा ध्वजारोहण करेंगें। जिला भिवानी में चौधरी धर्मवीर सिंह, तोशाम में सोमवीर सांगवान, सिवानी में लक्ष्मण नापा, लोहारू में देवेन्द्र सिंह बबली, जिला चरखी-दादरी में कमलेश ढांडा, बाढडा में घनश्याम सर्राफ, जिला फरीदाबाद में सत्यप्रकाश जरावता, बडखल में दीपक मंगला, बल्लभगढ में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, जिला फतेहाबाद में गोपाल कांडा, रतिया में बिशम्बर सिंह बाल्मिकी, टोहाना में ओपी यादव, जिला गुरूग्राम में नयनपाल रावत, मानेसर में डा. कमल गुप्ता, सोहना में प्रवीन डागर, पटौदी में सीताराम यादव, बादशाहपुर में राजेश नागर, जिला हिसार में ब्रिजेन्द्रा सिंह, हांसी में जे.पी. दलाल, बरवाला में राम कुमार गौतम, नारनौंद में विनोद भ्याना, जिला झज्जर में जनरल डी.पी. वत्स झंडा फहराएंगे।
बेरी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदारी
इसी प्रकार से बेरी में भूपेन्द्र सिंह हुडा, बादली में मोहन लाल बडोली में ध्वजोराहण करेंगे। प्रकार से जिला जींद में रमेश चंद्र कौशिक, नरवाना में अनूप धानक, सफीदों में महीपाल ढाण्डा, उचाना में धर्मपाल गोंदर, जिला कैथल में राम करण काला, गुहला में राम कुमार कश्यप, कलायत में विधानसभा के उपाध्यक्ष, जिला करनाल में संजय भाटिया, अंसध में विधानसभा के अध्यक्ष, घरौंडा में ईश्वर सिंह, इंद्री में सुभाष सुधा, जिला कुरूक्षेत्र के थानेसर में नायब सैनी, शाहबाद में रणधीर सिंह गोलन, पेहोवा में चौधरी रणजीत सिंह, लाडवा में हरविंद्र कल्याण, जिला महेन्द्रगढ के नारनौल में जगदीश नैयर, महेन्द्रगढ में कृष्ण लाल पंवार, कनीना में लक्ष्मण सिंह यादव, जिला नूंह में सुधीर सिंगला,
अभय चौटाला पुन्हाना में करेंगे ध्वजारोहण
फिरोजपुर झिरका में बनवारी लाल, पुन्हाना में अभय चौटाला, तावडू में मंडलायुक्त संजय जून, जिला पलवल में सीमा त्रिखा, होडल में मूलचंद शर्मा, जिला पंचकूला में प्रमोद विज, कालका में रतन लाल कटारिया, पानीपत में राम चंद्र जांगडा, रेवाडी में अभय सिंह यादव, बावल में राव इंद्रजीत सिंह, कोसली में राकेश दौलताबाद, रोहतक में श्री अरविंद शर्मा, सांपला में निर्मल रानी, महम में कंवर पाल, सिरसा में दूडाराम, डबवाली में सुनीता दुग्गल, ऐलनाबाद में लीला राम गुर्जर, कालांवाली में जोगीराम सिहाग, जिला सोनीपत में कृृष्ण लाल मिढा, गोहाना में संदीप सिंह, गन्नौर में नैना चौटाला, खरखौदा में दीपेन्द्र हुडा, जिला यमुनानगर के जगाधरी में कार्तिकेय शर्मा और बिलासपुर में राम निवास ध्वजारोहण करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments