-विधानसभा सेशन के अंतिम दिन की कार्यवाही हुई शुरू, प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी विधायकों ने सवालों के जरिए सरकार को घेरा
चंडीगढ़, 10 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा मानसून सेशन के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। प्रश्रकाल के साथ शुरू हुए सेशन में डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सरकार की ओर से शुरू की गई आदर्श महाग्राम योजना को लेकर आरोपों की झड़ी लगा दी। सिहाग ने कहा कि सरकार ने इस योजना के अंतर्गत तीन साल पहले डबवाली के गांव गंगा को भी शामिल किया गया। विधायक सिहाग ने गांव गंगा की बदहाली से संबंधित फोटो सदन में लहराते हुए कहा कि यह योजना महाग्राम योजना न होकर आमजन के लिए महासंग्राम योजना बनकर रह गई है। गलियां बदहाल हैं। उन्होंने कहा कि अभी एक भी काम नहीं हुआ है। गांव गंगा का मुख्य मार्ग इतना खस्ताहाल हो चुका है कि हर रोज हादसे हो रहे हैं। अमित सिहाग के सवाल पर सदन में जवाब दिया गया कि 31 अक्तूबर तक सारे पैंडिंग काम पूरे कर दिए जाएंगे।
भाजपा ने गोहाना को जिला बनाने के नाम पर मांगे थे वोट, अब क्यों भूली वादा: मलिक
इससे पहले गोहाना के विधायक जगबीर सिंह मलिक ने गोहाला को जिला बनाए जाने संबंधी सवाल उठाते हुए कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा ने गोहाना को जिला बनाए जाने का वादा कर वोट मांगे और लोगों ने वोट भी दिए। मलिक ने कहा कि भाजपा ने तो अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी गोहाना को जिला बनाए जाने की बात कही। मलिक के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि कैबीनेट की ओर से इस सिलसिले में एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। दुष्यंत ने जानकारी दी कि सब डिवीजन, तहसील और आबादी के दृष्टिगत गोहाना जिला बनने के मापदंडों पर खरा नहीं उतरता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से आई गाइडलाइंस के अनुसार इस दिशा में कदम उठाया जाएगा।
बीमा कंपनियां ने मचा रखा है गदर: किरण चौधरी
आज तीसरे और अंतिम दिन तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने जहां नरमा की खराब फसल का मुद्दा उठाते हुए बीमा कंपनियों के अफसरों पर सवालिया निशान लगाए तो जगबीर सिंह मलिक ने अपने विधानसभा क्षेत्र गोहाना को जिला बनाए जाने संबंधी मुद्दा उठाया। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने सिरसा जिला में नशे संबंधी मुद्दे को उठाते हुए नशे से कालांवाली और सिरसा में मारे जाने वाले नौजवानों का ब्यौरा मांगा। नूंह के विधायक मामन खान ने मेवात के पिछड़ेपन का मुद्दा उठाते हुए बिजली मंत्री से जगमग योजना से संंबंधित सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर मेवात की ढाणियां कब तक अंधेरे में रहेंगी। तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने सदन में बरसात के कारण खराब हुई नरमा की फसल संबंधी मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीमा कंपनियों के अफसरों ने हरियाणा में गदर मचा रखा है। किरण चौधरी ने कहा कि उनके तोशाम विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणी मीरां, मानधन, देवावास, जैनावास, बुशन, साहेलवाला, अलमपुर, छपार जोगियां, छपार रांगड़ा, पजोखारा, डाडब, बिडोला, ढाणी माहू, निगाना कलां, झुली खरखड़ी साहा के हजारों किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
ये विधायक पूछेंगे प्रश्र
सदन के तीसरे दिन सबसे पहले असंध के विधायक शमशेर गोगी ने अपना सवाल रखते हुए अनाजमंडी असंध के विकास कार्यों के बारे में जानकारी मांगी। इसके अलावा आज बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, दीपक मंगला, तोशाम की विधायक किरण चौधरी, फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, बवानीखेड़ा के बिशम्बर सिंह, गोहाना के विधायक जगबीर मलिक, डबवाली के विधायक अमित सिहाग, गुडग़ांव के सुधीर सिंगला और नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंडर ने प्रश्र पूछे। इसके अलावा कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, साढौरा की विधायक रेणू बाला, इंद्री से रामकुमार, महम से बलराज कुंडू, सफीदो से सुभाष गंगोली, बरौदा से इंदुराज नरवाल ने अपने-अपने इलाकों से संबंधित प्रश्र पूछेंगे।