फतेहाबाद, 10 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो) : फतेहाबाद जिले में नकली सीआईए स्टाफ बनकर लोगों को ठगने का एक गैंग सक्रिय हो गया है। इस गैंग ने फतेहाबाद के साथ लगते गांव बड़ोपल में एक इंटरलाक टाइल फैक्ट्री मालिक को दो लाख 40 हजार रुपये का चूना लगा दिया। सीआईए स्टाफ बनकर बदमाश जब पैडिंग साठ हजार रुपये लेने आए तो मामले का खुलासा हुआ।
लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। जिसके बाद पीडि़त फैक्ट्री मालिक ने सदर पुलिस को मामले की जानकारी देकर शिकायत दर्ज करवाई है। अब फतेहाबाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप ने कि उसकी गांव बड़ोपल में इंटरलॉक टाइल की फैक्टरी है। पांच अगस्त को उसकी फैक्टरी में गाड़ी पर चार लोग आए। इस दौरान वह अपने दो साथियों के साथ मौजूद था। आरोप है कि गाड़ी पर आए युवकों ने कहा कि तलाशी लेनी है और सामान बिखेर दिया और कहा कि तुझे झूठे केस में फंसाकर ले जाएंगे।आरोप है कि आरोपियों ने तीन लाख रुपए की डिमांड की। इसके बाद उसने डर के चलतेे 2 लाख 40 हजार रुपए दे दिए और बाकी के 60 हजार रुपए 9 अगस्त को देने का वादा कर दिया। इसके बाद मंगलवार शाम को गाड़ी पर दो युवक आए और उन्होंने बाकी के 60 हजार रुपए मांगे। इस दौरान उसने जब उनसे उनकी डिटेल्स पूछी तो वो बदमाश एकाएक डर गए और वहां से निकल भागे। प्रदीप के अनुसार उसने आरोपितों की गाड़ी का पीछा भी किया, लेकिन वो लोग फरार होने में कामयाब हो गए। जिससे उसे शक हुआ कि नकली सीआईए कर्मचारी बनकर रुपए ऐंठ लिए गए। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।