रेवाड़ी, 11 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा में सरकारी नौकरियों में पेपर लीक के मामले की जांच अभी जारी है और इसी बीच राज्य के अनेक स्कूलों में फर्जी मार्कशीट बनाने के मामले का खुलासा हुआ है। यह खुलासा उस समय हुआ जब प्रदेश के 92 स्कूलों ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर न सिर्फ 129 बच्चों को दाखिला दे दिया बल्कि उन्हें 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी बैठा दिया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इन बच्चों की दसवीं कक्षा की मार्कशीट की जांच की तो वह फर्जी मिलीं। अब बोर्ड के सचिव ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के चलते अप्रैल 2021 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं ली थी। बोर्ड की तरफ से 12वीं के विद्यार्थियों को जो अंक दिए गए उसमें 30 प्रतिशत अंक दसवीं कक्षा के आधार पर दिए गए थे। इसके चलते 12वीं के सभी विद्यार्थियों की दसवीं कक्षा की मार्कशीट भी मंगवाई गई थी। इस दौरान बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से मार्कशीट की जांच की गई। अधिकांश बच्चों की दसवीं कक्षा की मार्कशीट या तो फर्जी बोर्ड की थी या फिर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के समकक्ष नहीं आने वाले बोर्ड की थी। हैरानी इस बात की थी कि स्कूलों ने बिना दसवीं कक्षा की मार्कशीट की सही से जांच किए इन बच्चों को 11वीं कक्षा में दाखिला भी दे दिया था। इस संदर्भ में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव की ओर से इस बाबत क्राइम ब्रांच को शिकायत भेजी गई थी जिसके बाद अब पुलिस में उन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिन्होंने इन फर्जी बोर्ड की मार्कशीट विद्यार्थियों को मुहैया कराई थी। यह बोर्ड मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली बिहार व राजस्थान सहित अन्य राज्यों के हैं।
प्रदेश में चंद रुपयों के लालच में बनाई जा रही फर्जी मार्कशीट
By jan sarokar
| Last Update :
0
7
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES