रुपए न देने पर बच्चों को मारने की धमकी
फतेहाबाद, 11 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): फतेहाबाद के भट्टू कलां में रंगदारी का एक मामला सामने आया है। एक दुकानदार से बीस लाख रुपए की रंग दारी मांगी गई है। रुपए न देने पर दुकानदार को बच्चों को मारने की धमकी है। धमकी एक चिी के जरिए दी गई है। एक बाइक सवार नकाबपोश दो दिन पहले रात के समय दुकान पर आया था। उस समय दुकानदार दुकान पर था। बाइक सवार दुकान में चिट्ठी फैंककर चला गया, जिसमें बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में भट्टू कलां के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि वह गांव भट्टू में किरयाणा की दुकान करता है। सुनील के अनुसार 9 अगस्त की रात को करीब दस बजे एक नकाबपोश बाइक सवार आया और उसे एक लेटर देने लगा। श्किायत के अनुसार सुनील ने लेटर नहीं लिया तो बाइक सवार चिी दुकान में फैंककर चला गया। जब सुनील ने चिट्ठी पढ़ी तो उसके होश ड़ गए। चिट्ठी में शुक्रवार यानी 12 अगस्त तक 20 लाख रुपए देने को लिखा गया था। पैसे ना देने की सूरत में उसके लडक़े और लडक़ी को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की ओर से दुकानदार से उसके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी ली गई है। भट्टू पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 384 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।