asd
Saturday, November 23, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaकुरुक्षेत्र में सड़क हादसों में बच्ची सहित दो की मौत

कुरुक्षेत्र में सड़क हादसों में बच्ची सहित दो की मौत

कुरुक्षेत्र, 12 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): कुरुक्षेत्र में कैथल रोड पर दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई। कैथल रोड पर गांव मिर्जापुर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में का बाइक चालक के अलावा उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में चंडीगढ़ पीजीआई में बाइक चालक की बेटी की मौत हो गई। वहीं गांव बराना के पास भी एक बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई।
कुरुक्षेत्र जिला के गांव जालखेड़ी निवासी अमरीक सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी मंदीप कौर, पुत्र मनिंद्र सिंह व पुत्री मनजोत कौर के साथ गांव चंदलाना जा रहे थे। जब वे गांव मिर्जापुर के पास पहुंचे तो इसी दौरान ढांड रोड की तरफ से एक कार ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई, उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक भीड़ का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। एंबुलैंस से चारों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया। वे चारों को पीजीआइ चंडीगढ़ लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसकी भतीजी मनजोत कौर को मृत घोषित कर दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव बारना निवासी अंकित ने केयूके थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसने सेक्टर 17 में होटल किराए पर लिया हुआ है। अंकित के अनुसार 11-12 अगस्त की रात करीब एक बजे वह और उसका भाई शिवम मोटरसाइकिल से अपने गांव बारना जा रहे थे। रात 1.20 बजे जब वे गांव कमौदा से बारना रोड पर डेरा मतली राम बाजीगर के पास पहुंचे तो बारना से कमौदा की तरफ एक कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए शिवम सिंह की मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मारी। जिससे वह सडक़ पर जा गिरा, शिवम सिंह के सिर व शरीर पर काफी चोटें लगी। कार चालक मौके से फरार हो गया। वह निजी वाहन से अपने भाई को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले गए, जहां शिवम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआइ रामनिवास को सौंपी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments