
रोहतक, 12 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा की राजनीति में गब्बर और दाढ़ी वाले बाबा के नाम से मशहूर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से लापरवाह पुलिस कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया है। विज ने रोहतक की सुखपुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज सहित पूरे स्टाफ को सस्पैंड कर दिया है। विज शुक्रवार को रोहतक में पहुंचे। इस दौरान विज ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने मौके पर ही शिकायतों का निप्टान किया। बैठक में एक वकील की भी शिकायत आई। इस दौरान उन्होंने वकील की शिकायत दर्ज न करने पर सुखपुरा पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया। मंत्री अनिल विज एक माह बाद दोबारा से रोहतक आए हैं। इससे पहले 8 जुलाई को भी रोहतक पहुंचे थे। उस दौरान बैठक में लोगों की समस्याएं सुनीं ओर उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया था। रोहतक में शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में कुल 25 शिकायतों को रखा जाएगा।