
यमुनानगर, 12 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): यमुनानगर के जगाधरी में एक युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला यमुनानगर के जगाधरी शहर की दुर्गा कालोनी का है। युवक का कसूर इतना था कि वो अपने दोस्त से उधार लिए सात हजार रुपए लौटा नहीं सका। वायरल हुए वीडियो में तीन युवक एक अन्य युवक को लात, डंडों और बाल्टी से पिटते हुए नजर आ रहे हैं। इस मारपीट में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने युवकों की पहचान के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जगाधरी की दुर्गा कॉलोनी निवासी मिथुन ने अपने जानकार युवकों से 7 हजार रुपए उधार लिए थे। वह इस राशि को लौटा नहीं पा रहा था। तीनों युवक बार बार उसके घर आकर उसे धमका रहे थे। इस बार वे घर आए तो उन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी। पहले तो मकान के बरामदे में पीटा, वह किसी तरह बच कर भागा और पड़ोस के घर में घुसने का प्रयास किया तो युवकों ने उसे पकड़ कर बड़ी बेरहमी से गली में गिरा दिया। इसके बाद उस पर लाठी, लात और लोहे की बाल्टी से उसको बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।