रोहतक में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में पहुंचे विज का गब्बर स्टाइल
रोहतक, 12 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। रोहतक में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में पहुंचे विज का गब्बर स्टाइल देखने को मिला। इस दौरान विज अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर गुस्से में आ गए। बैठक में विज ने जनस्वास्थ्य विभाग के एक जेई को सस्पैंड करने के आदेश दे दिए। जेई पीडि़त की समस्या का समाधान करने की बजाय समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहा था। इससे पहले एक वकील की शिकायत पर विज ने रोहतक की सुखपुरा पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पैंड करने के आदेश दिए। परिवेदना समिति की बैठक में कुल 25 शिकायतें रखी गईं।
रोहतक में शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की। गांव खरावड़ निवासी अमित कुमार ने अमित कुमार ने शिकायत में कहा कि उनके गांव में 15 साल पुराने सीमेंट के पानी के पाइप जगह-जगह टूटे हुए हैं। इस वजह से गली में गंदा पानी आता है। आरोप लगाया गया कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से न तो पाइप बदले गए और ना ही पानी की समस्या दूर की गई। इसके बाद पीडि़त ने शिकायत सीएम विंडो में दे दी। शिकायत देने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग का जेई समझौता करने के लिए आ गया और पीडि़त को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने की बात कही। शुक्रवार को अमित ने यह घटना गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष रखी। इस पर गृह अनिल विज ने जेई को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड किया। साथ ही हिदायत दी कि इस तरह लोगों को गुमराह करके बिना समस्याओं का समाधान किए बिना समझौता करवाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
रोहतक की सुखपुरा चौकी इंचार्ज सहित स्टाफ किया सस्पैंड
इससे पहले बैठक में विज ने रोहतक की सुखपुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज सहित पूरे स्टाफ को सस्पैंड कर दिया है। बैठक में एक वकील की भी शिकायत आई। इस दौरान उन्होंने वकील की शिकायत दर्ज न करने पर सुखपुरा पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया। मंत्री अनिल विज एक माह बाद दोबारा से रोहतक आए हैं। इससे पहले 8 जुलाई को भी रोहतक पहुंचे थे। उस दौरान बैठक में लोगों की समस्याएं सुनीं ओर उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया था।