दादरी के रामबास के पास हुआ हादसा
चरखी दादरी, 13 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): दादरी जिला के गांव रामबास के निकट शुक्रवार देर रात सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इनोवा गाड़ी के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से हुआ। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। घायलों को दादरी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गांव रामबास निवासी करीब अंकित, राहुल, अमित व सुमित शुक्रवार को महेंद्रगढ़ जिले के गांव नावा में अपने दोस्त के घर किसी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। राम के समय में वे इनोवा कार से वापस आ रहे थे। गांव दगड़ौली से रामबास के रास्ते पर गांव रामबास से करीब दो किलोमीटर पहले पहुंचे तो उनकी कार के सामने अचानक पशु आ गया। पशु को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार अंकित और राहुल की मौके पर मौत हो गई जबकि अमित और सुमीत गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों घटना की जानकारी झोझू कलां थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया।