-प्रदेश में 75 स्थानों पर सरकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह
-सीएम बोले, नसीबपुर में राव तुलाराम की याद में बनेगा स्मारक
चंडीगढ़, 15 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव पर हरियाणा में 75 स्थानों पर ध्वाजारोहण हो रहा है। इन स्थानों पर भव्य परेड हो रहे हैं । राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने अंबाला कैंट के एसडी कालेज में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समालखा में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस पर पूरे प्रदेश को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है। पानीपत के समालखा के भापरा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर ने कहा कि हरियाणा की माटी के लाल राव तुलाराम ने जिला महेन्द्रगढ़ के नसीबपुर में अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया था। उनकी याद में वहां जल्द ही एक स्मारक बनाया जाएगा। इसी तरह, रोहणात गांव के शहीदों की याद को ताजा रखने के साथ-साथ इसे आदर्श गांव बनाने के उद्देश्य से हमने रोहणात फ्रीडम ट्रस्ट की स्थापना की है। सीएम ने कहा, सन 1857 की क्रांति सबसे पहले अंबाला छावनी से शुरू हुई थी। यहां से उठी चिंगारी ने न केवल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का रूप धारण कर ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किया, बल्कि आगे चलकर ऐसा जन आंदोलन खड़ा कर दिया, जिसके बलबूते पर हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में सफल रहे। वहीं हरियाणा के अंबाला में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। अंबाला कैंट के एसडीकॉलेज में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कालेज के जांबाज हैरतअंगेज करतब दिखा रहे हैं। इसके अलावा आरटीसी नेवल कमांडो करनाल द्वारा पीटी शो, शिवालिक गुरुकुल स्कूल बराड़ा के विद्यार्थियों द्वारा मलखम व पुलिस की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई।
रोहतक में सांसद अरविंद शर्मा ने किया ध्वजारोहण
रोहतक में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। वहीं महम के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया। इससे पहले उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। वहीं सांपला के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में गन्नौर की विधायक निर्मल रानी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। कार्यक्रमों में मुख्यातिथि ने परेड की सलामी ली।
विधायक दुड़ाराम को आया चक्कर
सिरसा में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम को भाषण देते वक्त चक्कर आ गया। उन्हें सुरक्षा कर्मचारियों ने संभाला। दरअसल गर्मी के चलते भाषण पढ़़ते हुए विधायक दुड़ाराम को चक्कर आ गया था। हालांकि उनको सुरक्षा कर्मचारियों ने संभाल लिया और बाद में उनको सकुशलन उनकी जगह पर बैठाया गया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि के रूप में दुड़ाराम ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।