-डबल डेकर बस में कार सवार बदमाशों की करतूत
झज्जर, 15 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): झज्जर में एक इको सवार दो बदमाशों ने डबल डेकर बस में सवारियों से लूटपाट की कोशिश की। बस में सवार लोग कुरुक्षेत्र में विभाजन विभिषिका कार्यकम्रम से वापस रेवाड़ी आ रहे थे। रविवार देर रात दो बदमाशों ने कार से बस का पीछा करते हुए कार को बस के आगे लगवाया। दोनों कार सवार में बस में घूसे। सवारियों से मारपीट और गाली-गलौज की। सारी सवारियां जाग गई। एक आरोपी कार लेकर भाग गया जबकि दूसरे को पकडक़र सवारियों ने खूब धुनाई की। मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार को कुरुक्षेत्र में रविवार को विभाजन विभिषिका कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेवाड़ी से भी काफी लोग कुरुक्षेत्र गए थे। रेवाड़ी के करीब 50 लोगों से भरी एक डबल डेकर बस रात बजे बजे झज्जर के सिलानी बाइपास पर पहुंची। इसी दौरान पीछे से आई एक इको कार में सवार दो युवकों ने बस के आगे लगाकर रूकवा लिया। कार से उतरकर ये दोनो ंयुवक सीधे बस के अंदर घुसे और फिर लूटपाट की कोशिश की। बस में सवार रेवाड़ी के कृष्णा नगर निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर बस की सभी सवारियां उठ गई। उसके बाद एक आरोपी इको कार लेकर मौके से भाग गया, जबकि गांव सिलानी निवासी संदीप को मौके पर ही पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।