-तीन युवकों का कोरियर कंपनी कर्मचारी पर धावा, 11.44 लाख लूटे
डबवाली, 16 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): प्रदेश में लूटपाट घटनाएं लगातार हो रही हैं। करनाल और जींद में लूटपाट की वारदात के बाद अब डबवाली शहर में एक कोरियर कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट की घटना सामने आई है। डबवाली शहर के राजकीय स्कूल के पास एक कोरियर कंपनी के कर्मचारी पर तीन युवकों ने हमला कर 11 लाख 44 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। इस घटना के बाद मंडी डबवाली में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शहर में जगह-जगह पर नाकेबंदी कर दी है। पुलिस को दी शिकाय तमें पंजाब के गांव किलियांवाली के रहने वाले मुकेश कुमार के अनुसार वह इंस्टाकार्ड कोरियर कंपनी में काम करता है। मंगलवार को वह कंपनी कार्यालय से बाइक पर सवार होकर चौटाला रोड पर केनरा बैंक में कैश जमा कराने निकला था। मुकेश के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं 3 के पास पहुंचा था कि पीछे से आए तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। उससे मारपीट कर तीनों बदमाश रुपए वाला बैग छीनकर फरार हो गए। मुकेश ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर आए। वारदात की सूचना डबवाली पुलिस को भी दी गई। मुकेश ने बताया कि उसके पास कुल 11 लाख 44 हजार 327 रुपए थे। शहर में हुई इस वारदात के बाद पुलिस हरकत में आ गई। कई स्थानों पर नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू करी गई। वारदात स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
करनाल में भी वारदात
गौरतलब है कि करनाल में रेलवे स्टेशन के पास एक युवक से बाइक सवार बदमाश मंगलवार को 8 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और रेलवे स्टेशन में तलाशी अभियान भी चलाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।