asd
Wednesday, November 27, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeCovidस्पूतनिक वी की एक डोज में कोरोना से बचाव भारत में हो...

स्पूतनिक वी की एक डोज में कोरोना से बचाव भारत में हो रही है वैक्सीन की किल्लत

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब एक और वैक्सीन स्पूतनिक वी अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होगी।

spuntnik-v corona vaccine
स्पूतनिक वी

इस वैक्सीन की एक डोज से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आए भारत को वैसे भी वैक्सीन की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। भारत में रूस के राजदूत एन कुदाशेव ने बताया कि स्पूतनिक वी रूसी-भारतीय टीका है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत में इसका उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ाकर 85 करोड़ खुराक प्रति वर्ष तक किया जाएगा। भारत में जल्द ही स्पूतनिक की सिंगल-डोज़ वैक्सीन पेश करने की योजना है। रूसी राजदूत ने कहा कि स्पूतनिक वी का असर दुनिया में अच्छी तरह से जाना जाता है। रूस में 2020 की दूसरी छमाही से शुरू होने वाले लोगों के टीकाकरण में इसका सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है।

रूसी विशेषज्ञों ने घोषणा की है कि यह वैक्सीन नए कोविड-19 वैरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी है।
स्पूतनिक वी का लाइट वर्जन एक खुराक में ही कोरोना वायरस का काम तमाम कर देगा। रूस के अनुसार स्पूतनिक वी का लाइट वर्जन सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन है जो कि 80 फीसदी तक प्रभावी है। कंपनी का दावा है कि उसका लाइट वर्जन वैक्सीन दो डोज वाले टीकों की तुलना में सिंगल डोज में ही अधिक कारगर है।

स्पूतनिक के इस लाइट वर्जन वैक्सीन को रूसी सरकार की मंजूरी भी मिल गई है। स्पूतनिक की क्षमता पर शुरुआत में सवाल खड़े किए गए थे, मगर बाद में जब इस साल फरवरी में ट्रायल के डेटा को द लांसेट में पब्लिश किया गया तो इसमें इस वैक्सीन को सेफ और इफेक्टिव बताया गया।

दरअसल कोविड-19 के रूसी टीके स्पूतनिक-वी के तीसरे चरण के परीक्षण में यह 91.6 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है और कोई दुष्प्रभाव भी नजर नहीं आया। द लांसेट जर्नल में प्रकाशित आंकड़ों के अंतरिम विश्लेषण में यह दावा किया गया है। अध्ययन के ये नतीजे करीब 20,000 प्रतिभागियों से एकत्र किए गए आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित हैं।

अप्रैल में भारत में रूसी कोरोना टीके स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी। भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने देश में कुछ शर्तों के साथ रूसी कोरोना टीके स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की थी, जिस पर भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने अपनी मुहर लगाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments