डबवाली, 16 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): गांव डबवाली में नशे की ओवरडोज से एक 19 साल के युवक की मौत हो गई है। मृतक के दो दोस्तों ने एक वीडियो के जरिए मौत के कारणों से पर्दा उठाया। मृतक युवक की पहचान गांव डबवाली निवासी हरप्रीत उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है। पिछले कुछ महीनों में इलाके में नशे से होनी वाली यह सातवीं मौत है। मृतक के दोस्तों ने एक वीडियो में बताया कि वे तीनों नशे का इंजेक्शन लगाने खेत में गए थे। युवकों के अनुसार उन्होंने एक ही सीरिंज से बारी-बारी नशा किया था। सीरिंज डबवाली गांव के मैडीकल दुकान खरीदी थी। जबकि नशा करने के लिए दवा डबवाली के बठिंडा चौक पर स्थित एक मेडिकल से परचेज की थी। युवक वीडियो में उसका नाम भी बता रहे हैं। दोस्तों ने यह भी बताया कि इंजेक्शन लगाने के बाद हैप्पी तड़पने लगा, जिस पर वे उसे उठाकर घर तक ले गए। वे उसे दौरा पडऩे की बात कहकर चारपाई पर लेटा आए। डर के कारण मौके से फरार हो गए। नशे की ओवरडोज से तड़पते हुए हैप्पी की मौत हो गई। हैप्पी के रिश्तेदार सतपाल सिंह ने बताया कि इलाके में नशा तेजी से फैल रहा है। सतपाल ने बताया कि इस बात की शिकायत पुलिस को दी है। उसके अनुसार नशा बेचने वाले मैडीकल संचालक बब्बी तथा अजय के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाई जा रही है। बता दें, नशे की ओवरडोज से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।
नशे की ओवरडोज से 19 साल के युवक की मौत
By jan sarokar
| Last Update :
0
21
Previous article
RELATED ARTICLES