फतेहाबाद। लॉकडाउन के कठिन दौर में जहां लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं वहीं फतेहाबाद पुलिस आम जनमानस की मदद के लिए सामने आई है। पुलिस द्वारा लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।

कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए एक तरफ पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है वहीं पुलिस कप्तान राजेश कुमार के निर्देशों के बाद एसएचओ सिटी स्वयं आगे आकर गरीबों की मदद में जुटे हैं। उन्हें राशन मुहैया करवाया जा रहा है।
वे लोगों को विशेषकर ग्रामीणों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक कर रहे हैं और लॉकडाउन का पालन करने, झुंड बनाकर ताश खेलने, हुक्का पीने आदि से बचने का आह्वान भी करते हैं। बीमारी का प्रसार न हो इसके लिए जगह-जगह नाकाबंदी करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस कप्तान व डीएसपी स्वयं भी लगातार जिले का दौरा करके लोगों को कोरोना महामारी के बारे में बताते हैं और इससे बचने के उपायों को अंगीकार करने का आह्वान भी करते हैं।
पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने सभी ग्रामीणों को आह्वान किया है कि वे नियमों का पालन करें ताकि महामारी से बचाव किया जा सके।