बराला समर्थित नीरु सैनी ने मंत्री देवेंद्र बबली समर्थित सुरेश सेठी को हरा कर टोहाना नगर परिषद वाइस चेयरमैन पद कब्जाया
टोहाना, 17 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): टोहाना नगरपरिषद के उपाध्यक्ष पद को लेकर आज हुए उपचुनाव में नीरू सैनी ने सुरेश सेठी को दो वोटों से पराजित कर जीत दर्ज की है। नीरु सैनी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला की समर्थक हैं जबकि सेठी पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली के समर्थक हैं। इससे पहले जून में हुए नगरपरिषद चुनाव के चेयरमैन में भी बराला के समर्थक नरेश बंसल को जीत मिली थी। दो महीने में बराला ने राजनीतिक रूप से अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदी बबली को दूसरी बार पटकनी दी है। शहर की सरकार में बराला का प्रभाव बढऩे के बाद से टोहाना में राजनीतिक हलचल तेज है। आने वाले समय में पंचायती चुनाव में खासकर जिला परिषद चुनावों में यह हलचल और अधिक तेज हो सकती है।
दरअसल बुधवार को टोहाना नगरपरिषद के उपाध्यक्ष पद को लेकर वोटिंग हुई। इस चुनाव में नीरु सैनी और सुरेश सेठी आमने-सामने थे। कुल 24 सदस्यों ने मतदान किया। इस चुनाव में नीरू सैनी को 13 तो सुरेश सेठी को 11 वोट मिले। इससे पहले नगर परिषद अध्यक्ष पद भी बराला समर्थित नरेश बंसल ने जीता था। इस तरह से शहर में एक बार फिर सुभाष बराला का वर्चस्व साबित होता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि टोहाना नगरपरिषद के उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली अपने-अपने समर्थक को विजयी बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे। इन प्रयासों में बराला को कामयाबी मिली है।