-एक या दो नहीं 53 बार 35 खातों से हुई ट्रांजैक्शन
फतेहाबाद, 19 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): टोहाना शहर में चंडीगढ़ रोड पर स्थित सैंट्रल बैंक की ब्रांच से मृतकों के 35 खातों से करीब पांच लाख 42 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई। इन खातों में करीब 53 बार ट्रांजेक्शन किया गया। पुलिस ने बैंक के हैड कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत बैंक के रिजनल मैनेजर धीरज गोयल की ओर से दर्ज करवाई गई है। गोयल ने टोहाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बैंक की टोहाना ब्रांच से दो मृतकों के पैसे निकाले जाने की शिकायत मिली थी। गांव सिंबल के रहने वाले जंगीर सिंह ने बताया कि उसकी मां हरदेव कौर की मौत हो चुकी है। उसकी मां के सैंटल बैंक टोहाना ब्रांच के खाते से 28 जनवरी 2022 को 62 हजार रुपए निकाल लिए। दूसरी शिकायत में गांव पारता निवासी बंसीलाल ने बताया कि उसके पिता भागीरथ की मौत के बाद 3 अक्तूबर 2019 को उसके पिता के बचत खाते से 2 बार में 19 हजार रुपए निकाले गए। इन दो शिकायतों के मिलने के बाद बैंक अधिकारी भी हैरान रह गए। शाखा प्रबंधक वैशाली के संज्ञान में आने के बाद बैंक अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि 35 अलग-अलग खातों से 5 लाख 42 हजार 564 रुपए निकाले गए। फिलहाल बैंक के आला अधिकारियों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में आरोपी कैशियर रवि का कहना है कि उन्हें फील्ड में भेज दिया जाता था। पीछे से सभी ट्रांजैक्शन की जाती थी। उन्हें भी तब इस बारे में पता चला। जब इस मामले की जांच शुरू हुई। उन्होंने बताया कि पूरी ट्रांजैक्शन में उनका कोई रोल नहीं है, उन्हें फंसाया गया है।